उत्तर प्रदेश किसान [कर्ज़ा माफी] ऋण मोचन योजना – चयनित किसानों की सूची

Uttar Pradesh Kisan Karja Maafi Yojana 2017 – Kisan Rin Mochan Scheme Farmer List | उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन स्कीम व चयनित किसान भाइयों की सूची
हमारा मानना है के इस देश को बड़े बड़े अधिकारी नही बल्कि खून पसीना एक करने वाले किसान भाई चला रहे हैं | जो अनाज या अन्य कोई खाद्य पदार्थ बड़े बड़े माल में बेचे जाते हैं वो हमारे किसान भाइयों की ही मेहनत है | हमें खुशी है के उत्तर प्रदेश सरकार ने ग़रीब किसान भाइयों के लिए कर्ज़ा माफी योजना की शुरूवात की है | योजना का नाम रखा गया है किसान ऋण मोचन योजना | इस योजना के तहत किसान भाइयों का 1 लाख तक का कृषि ऋण लोन माफ़ कर दिया जाएगा | 11 सितंबर 2017 को इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत चुने गये किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिया जाएगा | सुनने में आ रहा है के की आधार कार्ड ख़ाता बैंक से लिंक नही होने के कारण इस चरण में ज़्यादा किसानों का नाम नही आया है | अगर आपने अभी तक आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नही करवाया है तो जल्दी से करवा लें | आइए अब किसान लोन माफी योजना से संबंधित अन्य जानकारी लेते हैं |
इस योजना के लिए पोर्टल का शुभारंभ 9 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने किया | आईए अब जानते हैं इस योजना के लिए किन किन किसानों को चुना जाएगा या कृषि ऋण मोचन योजना के लिए क्या पात्रता है?
उत्तर प्रदेश कृषि कर्ज़ा माफी योजना [ऋण मोचन]
पात्रता व नियम एवं शर्तें
- किसान 2 हेक्टेर से ज़्यादा भूमि का मालिक नही होना चाहिए
- किसान ने उत्तर प्रदेश स्तिथ किसी बैंक से ही कृषि लोन लिया हो
- उत्तर प्रदेश के बाहर रहने वाला व्यक्ति चाहे उसने उत्तर प्रदेश में ज़मीन ली हो, इस योजना का लाभ नही ले सकता है
- इस योजना के अंतर्गत केवल वही कृषि कर्ज़ माफ़ किए जाएँगे जो 31 मार्च 2016 या इससे पहले लिए गये थे
- इस स्कीम के तहत 1 लाख तक की धनराशि तक के ऋण को सरकार माफ़ करेगी
- योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा
उत्तर प्रदेश कृषि लोन (ऋण) मोचन योजना के लिए चयनित किसानों की सूची
इस योजना के अंतर्गत हज़ारों किसान आवेदन कर रहे हैं | जिला स्तरीय समिति किसानों का चयन कर के एक सूची तैयार करेगी | किसान ऋण मोचन सूची में आने वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा | सूची में आने वाले किसानों को प्रथम , द्वितीय व अन्य चरण में ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिया जाएगा | जल्द ही सूची को ऑनलाइन भी कर दिया जाएगा
यूपी कृषि कर्ज़ा माफी योजना के लिए आवेदन
- सर्वप्रथम किसानों को ये सुनिश्चित करना होगा के वो इस स्कीम के लाभ लेने के पात्र हैं
- आवेदन करने के लिए किसान को उस बैंक शाखा में जाना होगा जहाँ से कृषि ऋण लिया हो
- कई लोग कह रहे हैं के आवेदन ऑनलाइन होगा किंतु ये सत्य नही है |
- अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो बैंक जाकर आवेदन कीजिए
किसान फसल ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश
किसान भाइयों के दिल में इस योजना से संबंधित कई प्रश्न हैं| इसीलिए आपके लिए इस स्कीम से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न व उत्तर नीचे दिए गये हैं –
ऑनलाइन दर्ज करें शिकायत –
- अगर आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी भी तरह की मुश्किल आ रही है तो आप ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं | आइए जानते हैं कैसे –
- सबसे पहले इस पेज पे जाइए
- पेज खुल जाने के बाद “शिकायत दर्ज करें” पर क्लिक करें
- या फिर सीधे शिकायत दर्ज करने वाले पेज पर यहाँ से जायें
- अपना मोबाइल नंबर डालिए उसमें OTP आएगा जो आपको भरना होगा
- इसके बाद अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं
- शिकायत दर्ज होने के बाद आपको शिकायत नंबर दिया जाएगा
- शिकायत की स्थिति ऑनलाइन यहाँ से देखें
अन्य किसी भी प्रकार की मदद के लिए इन नंबरों पे संपर्क कर सकते हैं –
- नोडल अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी मोबाईल नं. – 9235209436
- जिला अग्रणी प्रबंधक मोबाईल नं.- 9412626279